'पठान' की रिलीज़ से पहले चमकी शाहरुख की किस्मत, 50 महान कलाकारों की वैश्विक सूची में शामिल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Hindustan news hub
मशहूर मैगजीन एम्पायर ने शाहरुख खान को दुनिया के 50 महान कलाकारों की सूची में जगह दी। मैगजीन ने कहा कि शाहरुख के पास ऐसा करियर है जो चार दशकों तक अनब्रोकन रहा। उनकी फैन फॉलोइंग अरबों में है। लगभग हर जॉनर में कंफर्टेबल, ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते हैं। 'पठान' की रिलीज़ से पहले ये एक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
