31 मार्च को आएगी 'शर्माजी नमकीन' ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया किया, जबकि प्रोड्यूस मैकगफिन पिक्चर्स के अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान के साथ रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया। में आखिरी बार ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी नजर आएगी. इनके अलावा सतीश कौशिक, सुहैल नैय्यर, शीबा चड्ढा, परेश रावल और ईशा तलवार समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे।
