शीजान खान की बहनों का मीडिया ट्रायल पर फूटा गुस्सा, लोगों से पूछा यह सवाल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
शीजान की बहन फलक नाज और शफक नाज दोनों ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक साझा बयान जारी किया है।उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाए कि इन रिपोर्टिंग के पीछे की रीसर्च कहां है। लोगों का कॉमन सेंस कहां है? उन्होंने लिखा, 'जो लोग शीजान खान को नीचा दिखा रहे हैं, आप खुद से पूछिए, क्या आप परिस्थिति के कारण बोल रहे हैं या एक धर्म के लिए नफरत के कारण या फिर पिछली अन्य घटनाओं से प्रभावित हैं?'