शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को मिली जान से मारने की धमकी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: spotboye
एक्ट्रेस, पंजाबी सिंगर और बिग बॉस सीजन-13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। शहनाज के पिता संतोक सिंह सुख ने अमृतसर देहाती पुलिस में शिकायत भी दी। परिवार इस कॉल के बाद काफी डरा हुआ है। अमृतसर से जालंधर के रास्ते में जंडियाला के पास संतोक सिंह सुख के फ़ोन पर एक विदेशी नंबर से कॉल आयी थी।
