'शहजादा' दर्शकों को लुभाने में नाकाम, 'Ant-Man and the Wasp: Quantumania' ने जुटाई भीड़
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित हुई। 'शहजादा' ने रिलीज़ के तीसरे दिन 7.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 19.95 करोड़ रुपये हो गया है। 'Ant-Man and the Wasp: Quantumania' ने तीसरे दिन 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 25.70 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तरफ, पठान अब भी पूरी रफ्तार से कमाई कर रही है।
