विदेशी नौकरी छोड़ बने निर्देशक, एक्टिंग में भी माहिर हैं शेखर कपूर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: koimoi
आज शेखर कपूर का जन्मदिन है। 6 दिसंबर 1945 को लाहौर में जन्में शेखर, देवानंद के भांजे हैं। शेखर ने मासूम, बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी बेहतरीन फिल्में बनाईं। उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भांजी मेधा गुजराल से शादी की, जिनसे तलाक हो गया। फिर उन्होंने 30 साल छोटी अभिनेत्री सुचिता कृष्णमूर्ति संग शादी रचाई। कथित तौर पर उन्होंने प्रीति जिंटा और शबाना आजमी को डेट किया।
