शिबाशीष सरकार ने रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज और रिसी एंटरटेनमेंट को खरीदा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
शिबाशीष सरकार द्वारा पिछले साल लॉन्च की गई इंटरनेशनल मीडिया एक्विजिशन कॉर्प ने रिसी एंटरटेनमेंट और रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज को खरीदा। दोनों कंपनियों के लिए 140 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ। 102 मिलियन डॉलर नकद और 38 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा। 102 मिलियन डॉलर की राशि चार चरणों में पूरी होगी। शिबाशीष सरकार पांच निदेशकों के बोर्ड के साथ इस सौदे से बनने वाली कंपनी की सीईओ बनेंगे।
