इस साल से शुरू होगी जेम्स बॉन्ड की टीवी सीरीज़ '007 रोड टू ए मिलियन' की शूटिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: polygon
अमेजन प्राइम वीडियो ने टीवी सीरीज़ '007 रोड टू ए मिलियन' को हरी झंडी दिखाई। इस साल के अंत में जेम्स बॉन्ड की सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जेम्स बॉन्ड के एडवेंचर से प्रेरित ये सीरीज़ 8 एपिसोड की होगी। यूके अमेजन ओरिजिनल सीरीज का निर्माण 72 फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। ये सीरीज़ जेम्स बॉन्ड निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली और एमजीएम टेलीविजन के सहयोग से बनेगी।
