बिखरे बालों और नो मेकअप लुक में नजर आईं श्रुति हासन, फैंस कर रहे तारीफ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर नो मेकअप तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरें लेते वक्त श्रुति की हालत नाजुक थी। कैप्शन को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'परफेक्ट सेल्फी और फोटोज की दुनिया में, ये कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें मैंने फाइनल कट नहीं दिया। बुरे बालों, फीवर और साइनस सूजन, पीरियड के दर्द वाले दिनों की तस्वीर। उम्मीद करती हूं कि आप इसे भी एन्जॉय करें'।
