कमल हासन के बैनर की अगली फिल्म में दिखेंगे सिलंबरासन, इस निर्देशक से मिलाया हाथ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
तमिल अभिनेता सिलंबरासन टीआर ने अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशक देशसिंह पेरियासामी से हाथ मिलाया है। कमल हासन अपने बैनर राज कमल फिल्म्स के तहत इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। निर्माताओं ने ट्विटर पर कमल हासन और देशसिंह पेरियासामी के साथ सिलंबरासन टीआर की कुछ तस्वीरें साझा की। जिनमें पाथु थाला काले रंग की शर्ट और क्रीम ट्राउजर में लंबे हेयरस्टाइल के साथ नज़र आ रहे हैं।
