SIMMA Awards: पुनीत राजकुमार को यादकर रोने लगे बड़े भाई शिवा, यश ने संभाला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
हाल ही में SIMMA Awards में कन्नड़ में दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया। अवॉर्ड लेने उनके भाई एक्टर शिवा राजकुमार मंच पहुंचे तो अपने भाई को याद करके वह फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान मंच पर कमल हासन, रणवीर सिंह और केजीएफ स्टार यश थे। जिन्होंने आगे बढ़कर उन्हें संभाला। बता दें, पुनीत राजकुमार का निधन पिछले साल हार्टअटैक के चलते हो गया था।
