'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में कैमियो करेंगे सिंगर अर्जुन कानूनगो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में जल्द ही सिंगर अर्जुन कानूनगो कैमियो करेंगे। अर्जुन ने खुद यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी। उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए लिखा, "यह अवसर देने के लिए शुक्रिया अनुराग सर।" गौरतलब है, इस फिल्म में ऐक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला व एक्टर करण मेहता नज़र आएंगे और यह फिल्म 3 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी।
