सिंगर Camila Cabello और डेटिंग ऐप Lox Club के सीईओ Austin Kevitch का हुआ ब्रेकअप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: eonline
सिंगर Camila Cabello और डेटिंग ऐप Lox Club के सीईओ Austin Kevitch आठ महीने की डेटिंग के बाद अलग हो गए हैं। डेटिंग ऐप ने कथित तौर पर अपने ग्राहकों को एक न्यूज़ लेटर भेजा और दावा किया कि ऑस्टिन फिर से सिंगल हैं। Camila Cabello ने आखिरी बार Shawn Mendes को डेट किया था। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी।
