स्मिता पाटिल की 36वीं Death Anniversary; Commercial और Parallel सिनेमा को दी नई पहचान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मंथन, आक्रोश, चक्र, आखिर क्यों, अर्थ जैसी फिल्में करने वाली अभिनेत्री स्मिता पाटिल की आज 33वीं Death Anniversary है। 17 अक्तूबर 1955 को पुणे में जन्मीं स्मिता का 13 दिसंबर 1986 को 31 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ। 10 साल में उन्होंने 80 फिल्में की थीं। उन्हें फिल्म 'भूमिका' और फिल्म 'चक्र' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।
