न्यूजरूम ड्रामा 'द ब्रोकन न्यूज' से OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाली बेंद्रे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में वापस आ रही हैं। सोनाली अपना कमबैक टीवी या सिनेमा से नहीं बल्कि OTT से करने जा रही हैं। शुक्रवार को सोनाली के नए शो 'द ब्रोकन न्यूज' ट्रेलर जारी किया गया। शो 10 जून को ZEE5 पर रिलीज होगा। फिल्मी जगत के लोगों के साथ फैन्स भी सोनाली को कमबैक के लिए बधाई दे रहे हैं। पर्दे पर कमबैक से साथ ही यह सोनाली का डिजिटल डेब्यू भी है।