साउथ के 'खलनायक' कजान खान का हार्ट अटैक से निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Jagran
मलयाली सिनेमा में 'खतरनाक विलेन' के किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर कज़ान खान का सोमवार को केरल में निधन हो गया है। कज़ान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई है। प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेता के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने कज़ान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्टर के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
