20 वर्षीया स्पैनिश इन्फ्लुएंसर Elena Huelva का कैंसर के चलते निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: People
लगभग चार सालों तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद स्पैनिश इन्फ्लुएंसर Elena Huelva का 3 जनवरी को 20 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी दी। दिसंबर 2019 में, Elena Huelva में पहली बार Ewing's sarcoma नामक दुर्लभ प्रकार का कैंसर डिटेक्ट हुआ था। Ewing's sarcoma अमूमन बच्चों और युवाओं में होता है। यह टांगों, हड्डियों और बाजुओं में होता है।
