घर में मृत पाए गए स्टैंडअप कॉमेडियन टेडी रे, 32 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Los Angeles Times
हॉलीवुड के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन टेडी रे का निधन हो गया। उन्होंने 32 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेडी रे रैंचो मिराज के एक हाउस में मृत पाए गए। कॉमेडियन का असल नाम थिअडोर ब्राउन था, टेडी रे उनका स्क्रीन नाम था। टेडी के निधन के मामले की पुलिस जांच कर रही है। उनकी मृत्यु के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया।
