पहली बार आईपीएल ऑक्शन में दिखीं सुहाना खान, आर्यन खान भी आए नज़र
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: IPL Twitter
प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग में केकेआर की तरफ से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान बेंगलुरु में स्पॉट हुए। वायरल तस्वीरों में दोनों प्रबंधकीय टीम के सदस्यों और केकेआर के सीईओ वेंकी संग बात करते दिखे। सुहाना खान पहली बार आईपीएल ऑक्शन में दिखीं। जबकि आर्यन पिछले टर्म में दिख चुके हैं। पिछले साल उन्हें इवेंट में को-ओनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता संग देखा गया।
