सुनील शेट्टी बोले- "अच्छी बॉडी लैंग्वेज है तो आज कोई भी बन सकता है एक्शन हीरो"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bollywood Hungama
सुनील शेट्टी ने हाल ही में कहा कि, 'अच्छी बॉडी लैंग्वेज के साथ कोई भी एक्टर आज एक्शन हीरो बन सकता है।' अपने दौर को याद करके सुनील बोले, 'तब एक्शन हीरो बनने के लिए हिम्मत और तकनीक की जरूरत होती थी। एक्शन हीरो बनने के लिए आपको दस में से दस होना पड़ता था।' बता दें उन्होंने 'बलवान', 'बॉर्डर', 'हेराफेरी', 'दिलवाले', 'पहलवान', 'धड़कन' और 'मोहरा' जैसी फिल्में की हैं।
