Sunny Leone ने खरीदी Maserati Ghibli, गैराज में पहले से मौजूद है ये कारें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Sunny Leone ने हालिया Maserati Ghibli खरीदी। भारत में Maserati Ghibli की कीमत 1.31 करोड़ रुपये है। इटालियन स्पोर्ट्स और लग्जरी सेडान Maserati Ghibli के पहले सनी के पास Maserati Quattroporte थी। जो उनके पति डेनियल वीबर ने गिफ्ट की थी। Maserati Quattroporte की फ्लैगशिप कीमत 1.44 करोड़ रुपये है। Maserati के अलावा सनी लियोनी को Audi A5 भी पसंद है। वो BMW 7-सीरीज की फ्लैगशिप कार भी रखती हैं।