निकिता घाग ने लौटाया दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड, बाकियों से भी की अवॉर्ड लौटाने की अपील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: royal harbinger
सुपरमॉडल निकिता घाग ने बीते साल मिला अपना दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है। दादा साहब का सम्मान बनाए रखने के लिए इस पुरस्कार से मिलते जुलते नामों पर रोक लगाने की मांग भी निकिता ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से की है। निकिता घाग बीते नौ साल से जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था दावा इंडिया चलाती हैं। वह कई सामाजिक कार्य भी करती हैं।
