अल्लू अरविंद पर भड़के सुपरस्टार यश के प्रशंसक, 'KGF' पर उठाया था सवाल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दक्षिण भारत के जाने माने निर्माता अल्लू अरविंद की सोशल मीडिया पर एक बयान के कारण खूब आलोचना हो रही है।एक बातचीत के दौरान अरविंद फिल्मों के बड़े बजट पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए सिर्फ किसी सुपरस्टार का चेहरा काफी नहीं है। इसके साथ उन्होंने 'KGF' का उदाहरण दिया और कहा कि फिल्म से पहले यश बड़ा नाम नहीं थे। इस पर यश के प्रशंसक भड़क गए।