स्वरा भास्कर ने हिजाब विवाद की तुलना द्रौपदी चीर हरण से की, अब हो रहीं ट्रोल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Menxp
हालिया स्वरा भास्कर ने हिजाब विवाद की तुलना द्रौपदी चीर हरण से की। उनका ट्वीट था, 'महाभारत में द्रौपदी के जबरन कपड़े उतारे गए और सभा में बैठे ज़िम्मेदार, शक्तिशाली, कानून बनाने वाले देखते रहे। ऐसे ही आज याद आया।' इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- द्रौपदी के तो जबरन कपड़े उतारे गए थे, लेकिन आपने अपने कपड़े खुद उतार दिए? मुझे बस आज ऐसे ही मिया खलीफा का भारतीय रूप याद आ गया।'