हरियाणा के कृषि मंत्री पर भड़कीं तापसी और ऋचा ने कहा- किसानों की मौत का बना रहे मजाक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा था- 'अगर किसान घर पर होते तो मौत होती ही। 6 महीने में 200 लोग भी नहीं मरेंगे क्या?' इसपर तापसी ने लिखा- 'इंसान की जिंदगी की कीमत कुछ भी नहीं! जो आपके लिए खाना उगाते हैं उनकी कीमत कुछ भी नहीं! उनकी मौत का मजाक बना रहे हैं।' ऋचा चड्ढा ने लिखा 'बेहद अपमानजनक!' हम बेहतर के लायक हैं। हर कोई जेल चला जाएगा तो टैक्स कौन देगा?'