तापसी पन्नू को नहीं बनना सबसे कमाऊ अभिनत्री, बोलीं- जितना भी मिले, बस रसोई चलती रहे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिनत्री तापसी पन्नू अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, कई बार उन्हें अपनी बेबाकी महंगी पड़ी है और लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है। बावजूद इसके तापसी अपने दिल की बात कहने से पीछे नहीं हटतीं। जहां एक तरफ अभिनेत्रियां अक्सर बॉलीवुड में वेतन असमानता के मुद्दे पर बात करती दिखती हैं, वहीं तापसी का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बनने की कोई होड़ नहीं है।