'भोला' के सेट पर घायल हुईं तब्बू, बाल-बाल बची आंख, माथे पर लगा कांच का टुकड़ा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Firstpost
अभिनेत्री तब्बू फिल्म 'भोला' के सेट पर घायल हुईं। स्टंट करते वक्त उनकी सीधी आंख के ऊपर माथे पर चोट आई। यह फिल्म तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। जिसमें मुख्य किरदार में अजय देवगन दिखेंगे। फिल्म में तब्बू अजय देवगन के अपोजिट कई शानदार स्टंट करती नज़र आएंगी। तब्बू 'भोला' से पहले 'दृश्यम' में भी अजय देवगन के साथ दिखी थीं। फिल्म में वो पुलिस ऑफिसर बनी थीं।
