तमिल अभिनेता और निर्देशक ई रामदास का निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tollywood
तमिल अभिनेता और निर्देशक ई रामदास का 66 साल की उम्र में निधन हुआ। उनके बेटे ने जानकारी दी। उन्होंने बतौर लेखक कई फिल्में कीं। उन्होंने शिवकार्तिकेयन की खाकी सथाई, वेत्रिमारन की इंक्वायरी, अराम के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति की विक्रम वेदा, और 'मारी 2' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उनके निर्देशन में राजा राजा थान, स्वयंवरम, हजार फूल खिले, हजवे लोकतंत्र, नेजनम उडु नेरीमाई उडु जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं।