बर्थडे स्पेशल: 10 साल की उम्र से गाना गा रही हैं टेलर स्विफ्ट, 20 साल की उम्र में जीता ग्रैमी अवॉर्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: billboard
13 दिसंबर 1989 को पेंसिल्वेनिया में जन्मीं टेलर एलिसन स्विफ्ट 10 साल की उम्र में गाना गा रही हैं। 2004 में उन्होंने पहला रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रेक्ट साइन किया। कविता 'मोंस्टर इन माई क्लोजेट' के लिए राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता जीती। वह अभी तक 11 ग्रैमी, 23 एमएम और 29 बिलबोर्ड, 40 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। उनका नाम जॉय जोनस, कोनर केनेडी, टेलर लौन्टर, जॉन मेयर और हैरी स्टाइल्स जैसी हस्तियों के साथ जुड़ चुका है।
