'भोला' का टीज़र रिलीज़, हाथ में त्रिशूल थामे दमदार अंदाज में अजय की एंट्री
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: youtube
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का टीज़र रिलीज़ हुआ। टीज़र में अजय हाथ में त्रिशूल थामे जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखे। माथे पर भस्म, हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए अजय का किरदार लोगों के लिए रोचकता पैदा करता है। 'भोला' 2019 में आई तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्ति ने अभिनय किया था। हिंदी रीमेक का निर्देशन खुद अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म में तब्बू भी दिखेंगी।
