जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगे तेलुगू एक्टर सुनील, 'पुष्पा' में बने थे 'मंगलम श्रीनु'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telugu360
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के विलेन सुनील जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। फिल्म वो में रेड सैंडलवुड स्मगलर 'मंगलम श्रीनु' के किरदार में दिखे थे। 'पुष्पा' की सफलता के बाद सुनील को बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से दो ऑफर सुनील ने साइन भी कर दिए हैं। हालिया उनकी 'जक्कन्ना' जैसी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।