Thalapathy67: लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में थलापति विजय की एंट्री
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Movie Crow
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' के आडियो लॉन्च के दौरान थलापति विजय की अगली फिल्म का ऐलान हुआ। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में वो दिखेंगे। उदयनिधि स्टालिन ने जैसे ही विजय के नाम का ऐलान किया वैसे ही चारों तरफ फैंस ने उत्साह दिखाया। इस दौरान उदयनिधि स्टालिन को थोड़ी देर के लिए रूकना पड़ा। विजय की 67वीं फिल्म होगी। फिल्म की शेष कास्ट की घोषणा जल्द होगी।
