मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे The Flash फेम Ezra Miller, लोगों से मांगी माफी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Pinkvilla
हॉलीवुड एक्टर Ezra Miller ने अब माना है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह अब इलाज कराना चाहते हैं ताकि उनकी छवि सुधर सके। गौरतलब है कि अभिनेता मार्च 2022 में हवाई यात्रा के दौरान गलत व्यवहार और विवाद के चलते गिरफ्तार हुए थे। हालिया उन पर वर्मोंट में गुंडागर्दी का आरोप लगा। उन पर 18 वर्षीय किशोर के पैरेंट्स संग गलत व्यवहार का आरोप है।
