'द हॉर्स विस्परर' के लेखक निकोलस इवांस का 72 वर्ष की उम्र में निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Inquirer
ब्रिटिश लेखक और पत्रकार निकोलस इवांस का 72 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। 9 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने "मर्डर बाय द बुक," "एक्ट ऑफ बेट्रेयल," 'सीक्रेट वेपन' और "जस्ट लाइक ए वूमन" के लिए अपने पहले उपन्यास पर काम शुरू करने से पहले एक पटकथा लेखक और टेलीविजन निर्माता के रूप में काम किया। वह 1970 में एक दशक तक पत्रकार के रूप में भी कार्य कर चुके थे।
