'फ्रेंड्स' के 'चैंडलर बिंग' मैथ्यू पेरी का सफरनामा, नशे के चलते चली गई थी याददाश्त
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिकी टीवी शो 'फ्रेंड्स' के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर आई है। चहेते अभिनेता मैथ्यू पेरी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पेरी की मौत घर में नहाने के टब में डूबने से हुई है। मैथ्यू 'फ्रेंड्स' में चांडलर बिंग के किरदार के लिए मशहूर थे। जीवन में उन्होंने नशे से भी काफी संघर्ष किया था। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने कई साल तक काफी पैसे खर्च किए।