'द केरल स्टोरी' का टीज़र जारी, आतंकी बनीं अदा शर्मा की दमदार अदाकारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: youtube
फिल्म 'द केरल स्टोरी' का टीज़र जारी हुआ। जिसमें आतंकियों द्वारा किडनैप की गईं युवतियों की कहानी दिखाई गई। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म केरल में कथित तौर पर लापता हुईं 32 हजार महिलाओं की आपबीती बताती है। टीज़र में एक महिला की कहानी दिखाई गई जो नर्स बनना चाहती है लेकिन आईएसआईएस आतंकी बनकर अफगानिस्तान की जेल में बंद है।
