इस दिन होगी 'The Night Manager Season 2' की वापसी, साथ दिखेंगे अनिल और आदित्य
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Abp live
'The Night Manager Season 2' डिज्नी हॉटस्टार पर 30 जून को स्ट्रीम होगा। बता दें, इस वेब सीरीज में अनिल कपूर एक हथियार डीलर की भूमिका में हैं। जबकि, आदित्य अंतरराष्ट्रीय आर्म्स सिंडिकेट की जानकारी जुटाने वाले एजेंट हैं। गौरतलब है कि वेब सीरीज का निर्माण और निर्देशन संदीप मोदी और प्रियंका घोष ने किया है। वेब सीरीज में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, रवि बहल और सास्वता चटर्जी भी हैं।
