ट्विटर पर शख्स बोला 'धर्मेंद्र क्यों स्ट्रगलर की तरह बिहेव कर रहे हैं?'; अभिनेता ने दिया यह जवाब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
ट्विटर पर एक शख्स ने धर्मेंद्र के नए लुक की तस्वीर रीट्वीट कर लिखा, "धर्मेंद्र क्यों एक स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह बर्ताव कर रहे हैं?" इस पर अभिनेता बोले, "जीवन हमेशा एक खूबसूरत संघर्ष है। आप, मैं और हर कोई संघर्ष कर रहा है। आराम का मतलब है कि अपने सपनों और जीवन का अंत करना।" सुपरस्टार धर्मेंद्र 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' में शेख सलीम चिश्ती की भूमिका में दिखेंगे।
