एआर रहमान के कार्यक्रम में मची भगदड़, गुस्साए प्रशंसकों ने संगीतकार और आयोजकों को लगाई लताड़
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia/insta
एआर रहमान संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं। आस्कर पुरस्कार जीत चुके रहमान ने विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनके कार्यक्रमों को लेकर प्रशंसक बड़े बेताब रहते हैं। 10 सितंबर को चेन्नई में हुए उनके एक लाइव कार्यक्रम का इंतजार भी प्रशंसक बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन वहां हुई धक्का-मुक्की के कारण प्रशंसक बड़े निराश हो गए। सोशल मीडिया पर लोग कार्यक्रम के आयेजकों के साथ-साथ रहमान को भी जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।