राजघराने से ताल्लुक रखती है ये एक्ट्रेस, 21 साल की उम्र में कर ली थी शादी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद में 28 अक्टूबर 1985 में हुआ। उनके परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रहे। उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी भी असम के राज्यपाल रहे। अदिति की मां भी राजघराने की थीं। उनके नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे। 2007 में अदिति ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की। अदिति रॉकस्टार, बॉस, वजीर और फितूर जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
