Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगी विक्की कौशल की यह फिल्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ होगी। करण जौहर ने फिल्म का एक वीडियो शेयर करके लिखा, "देवियों एवं सज्जनों विक्की कौशल लगता है चुन लिया है #FunVicky! कमर कस लें, आप इस राइड को मिस नहीं करना चाहेंगे। #GovindaNaamMera जल्द ही आ रहा है, केवल Disney+ Hotstar पर। #गोविंदानाममेराऑनहॉटस्टार।" फिल्म में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।
