Thor: Love and Thunder का ट्रेलर रिलीज़
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: YouTube
Thor: Love and Thunder का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये एमसीयू एडवेंचर फिल्म 8 जुलाई को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। क्रिस हेम्सवर्थ की 'थोर: लव एंड थंडर' निश्चित रूप से लोगों को पसंद आने वाली है। ट्रेलर पर भी लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ऑस्कर विजेता तायका वेट्टी की फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल भी हैं।