टीना दत्ता हुईं घर से बेघर, बाहर आकर की प्रियंका की जमकर तारीफ
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, दर्शकों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ों के अलावा हर हफ्ते होने वाला एविक्शन भी दर्शकों को लिए रोमांचक होता है। हर कोई यह जानने के लिए वीकेंड का इंतजार करता है कि इस बार घर से कौन बेघर होगा। इस हफ्ते शो की सबसे चर्चित और विवादित प्रतिभागियों में से एक टीना दत्ता घर से बाहर हो गई हैं।