x

बर्थडे स्पेशल: 5,000 रुपये में मुंबई में गुजर-बसर करने आए थे अनुराग कश्यप

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

10 सितंबर 1972 को गोरखपुर में जन्मे अनुराग कश्यप फिल्मों में काम करने का सपना लिए 5,000 रुपये में मुंबई में गुजर-बसर करने आए थे। संघर्ष के दिनों में वो सड़कों पर भी सोए। 2003 में अनुराग कश्यप ने अपनी पहली फिल्म 'पांच' बनाई। उनकी पहली रिलीज़ हुई फिल्म 2007 की 'ब्लैक फ्राइडे' रही। 'देव डी', 'गुलाल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बॉम्बे टॉकीज', 'रमन राघव 2.0' और 'मनमर्जिया' जैसी फिल्में बनाईं।