आज है बॉबी देओल का जन्मदिन, 'बाबा निराला' बनने के बाद मिल रहे ऑफर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Express
आज अभिनेता बॉबी देओल का बर्थडे है। 27 जनवरी 1969 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर जन्मे बॉबी सबसे पहले 'धर्मवीर' फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'बरसात' थी। बीच में उन्हें काम मिलना काफी कम हो गया। उसके बाद अब कई वेब सीरीज़ में वो दिख चुके हैं। 'आश्रम' वेब सीरीज़ में 'बाबा निराला' बनकर बॉबी का करियर फिर सुधरा।