स्टेज शो और पार्टियों में गाने गाते थे गुरु रंधावा, इस गाने से चमकी किस्मत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: viral indian diary
30 अगस्त 1991 में गुरदासपुर में जन्में गुरुशरणजोत सिंह रंधावा आज गुरु रंधावा के नाम से फेमस हैं। दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई करने वाले गुरु स्टेज शो और पार्टियों में गाने गाते थे। 2012 में उनका पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च हुआ। 2015 में रैपर बोहेमिया संग 'पटोला' गाना गाकर उनकी किस्मत रातों-रात चमकी। गाने बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब जीता। गुरु कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं।
