इरफान की पुण्यतिथि, जब अभिनेता को हुआ मौत का आभास, जाते-जाते बेटे से कही ये बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pinkvilla
29 अप्रैल 2020 को इरफान खान इस दुनिया से चले गए थे। आज उनकी पहली पुण्यतिथि है। पिता की मौत के दृश्य को लेकर बाबिल बताते हैं कि 'उनकी मौत से दो-तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था। वो होश खोते जा रहे थे और अंतिम पलो में उन्होंने मेरी ओर देखा,मुस्कुराए और कहा- मैं मरने वाला हूं, मैंने उन्हें कहा ऐसा नहीं होगा, वो फिर मुस्कुराए और सो गए'।