आज है जिया खान की पुण्यतिथि, 25 साल की उम्र में ही की थी सुसाइड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: imdb
आज जिया खान की पुण्यतिथि है। जिया 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में जन्मी और उन्होंने 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को फांसी लगाकर आत्महत्या की। जिया ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिया ने इससे पहले फिल्म ‘दिल’ में मनीषा कोइराला के बचपन का रोल प्ले भी किया था। उन्हें असल पहचान आमिर खान स्टारर 'गजनी' से मिली थी।