आज है रितेश देशमुख का बर्थडे, डेब्यू फिल्म की अभिनेत्री को 10 साल तक किया था डेट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: celebrity ramp
दिसंबर 1978 को जन्मे रितेश देशमुख का आज बर्थडे है। रितेश देशमुख ने साल 2000 में 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से करियर की शुरुआत की। घर के राजनीतिक माहौल से हटकर रितेश ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनके दिवंगत पिता विलासराव देशमुख बीजेपी नेता रहे। 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करके 2012 में रितेश और जेनेलिया ने शादी की। अब इनके दो बच्चे रियान और राहिल भी हैं।
