कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद ने की हैं दबंग, सम्राट पृथ्वीराज, इंटरटेनमेंट और सिंबा जैसी फिल्में
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद का आज बर्थडे है। सोनू ने इलेक्ट्रानिक्स में बीए की। उनका पहला प्रोजेक्ट एक विज्ञापन था। तमिल "कालिसघर" के दौरान अभिनय की दुनिया में आए। बॉलीवुड में एंट्री "शहीद-ए-आजम" से हुई। जैकी चैन के साथ फिल्म "कुंग फू योगा" में भी दिखे। सोनू ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनाली से 1996 में शादी की। अब कपल के 2 बच्चे हैं।
